Janmashtami Shayari
Janmashtami Shayari In Hindi with Krishna Image - August 2020.
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिटटी की खुशबू, बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार, मुबारक हो आपको “जन्माष्टमी“ का त्यौहार
रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है बड़ी से बड़ी मुसीबत को कन्हैया जी ने पल भर में हल कर डाला है!! हैप्पी जन्माष्टमी
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा यशोदा की आँख का तारा जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला पीड़ा हरो हम सबकी यह विनती है हम सबकी अब तो दर्श दिखाओ भगवन जय हो जय नटखट नन्द लाला वृन्दावन का यारा तेरी सदा ही जय जय कारा !
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती, हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती, कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का, वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती
कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम, ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है, बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है| पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है, बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं| राधे राधे
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को, आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो सबको राह दिखाते हैं, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं! शुभ जन्मआष्ट्मी!
कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे, चरणों में बैठा के तार दे… जय श्री कृष्ण
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
पीला कपड़ा किया है धारण मोर मुकुट भी पहना हैं नृत्य करे संग गोपियों के मुरली इनका गहना हैं जय जय श्री राधे कृष्णा
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं । जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।। जय श्री कृष्णा
गोकुल में जिसने किया निवास, उसने गोपियों के संग रचा इतिहास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया! शुभ जन्मआष्ट्मी!
देखो फिर जन्माष्टमी आयी हैं, माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं, कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी, वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी
कृष्णा जिसका नाम हैं, गोकुल जिसका धाम हैं ऐसे भगवन को हम सबका प्रणाम हैं कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये